STORYMIRROR

komal goswami

Children Stories Classics

4  

komal goswami

Children Stories Classics

किसान

किसान

1 min
274

किसान अन्नदाता है

बड़े परिश्रम के साथ वह अपनी फसल उगाता है

हम सब के लिए भोजन की उत्पादन करता

इसलिए वह अन्नदाता कहलाता है


बड़ी उम्मीद से धरती को सींचता है

और हमारे लिए पौष्टिकता से भरपूर

भोजन उगाता है

हम सब के लिए भोजन की उत्पादन करता

इसलिए वह अन्नदाता कहलाता है


इस धरती से स्वर्ण समान अनाज उगाता

देश हित में अपना योगदान देता है

हम सब के लिए भोजन की उत्पादन करता

इसलिए वह अन्नदाता कहलाता है।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन