STORYMIRROR

N.ksahu0007 @writer

Comedy

4  

N.ksahu0007 @writer

Comedy

हास्य (बुरी नजर)

हास्य (बुरी नजर)

1 min
331

जिस किसी लड़की ने मुझ पर बुरी नजर है डाली

देख उस लड़की को बना लूँगा मैं अपनी घरवाली


फिर सोचते रहना बैठे बैठे ये क्या से क्या हो गया 

और मैं मनाऊँगा ख़ुशिया जैसे ईद हो या दीवाली


तेरे भाई को बनाऊँ साला बहन को बनाऊँ साली

तू गुनगुनाती रहना दर्द भरे नगमे ग़ज़ल कव्वाली


कतई जहर कहर सी लग रही थी पहने आभूषण

बालो में गजरा माथे में बिंदिया कानो में थी बाली


मैं था यारो थोड़ा गोरा वो थी मुझसे थोड़ी काली

फब रहा था उस पर वो काली साड़ी जाली वाली


आँखों से आँखें, मुँह से सिटी, हाथों से मारी ताली

तब समझ आया यारों ये तो है अलग टाइप वाली।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy