STORYMIRROR

Devendraa Kumar mishra

Comedy Others

4  

Devendraa Kumar mishra

Comedy Others

नेताजी का ऑपरेशन

नेताजी का ऑपरेशन

2 mins
277

एक नेता के पेट का हुआ ऑपरेशन 

उनके पेट से निकला लुटा हुआ नैशन

Chara, हवाला, तेलगी, कोयला, बोफोर्स, सोर्स, प्लॉट, फ्लैट, मकान, इमारतें, कंपनी, फैक्टरी, उद्योग सब में घपला 

टैक्स, सेक्स, सुरा, सुंदरियां, रिश्वत, भ्रष्टाचार, अपराध में मुहं काला 

दंगा फसाद, लाशों के ढेर, गरीब के आंसू, चीखें, मरती बार बाला 

टूटे दिल, फूटे कर्म, आरक्षण, भक्षण, गिरी मस्जिद, निकला दिवाला 

टूटे मंदिर, बटा आदमी, कटे हिन्दू, फटे मुस्लमान फिर भी गले में जयमाला 

जलते घर, बलात्कार से तड़फ कर मरती मासूम बेटियाँ 

दाल में सब कुछ काला 

झंडा, डंडा, त्रिशूल, तलवार, बम, ए. के. 47 पूरी दाल ही काली 

मंहगाई, बेहयायी, लुटेरे, चोर, डाकू, राष्ट्र में से महाराष्ट्र, पेड़ से तोड़ी डाली 

जलता असम, गोधरा, विस्थापित कश्मीरी, उजड़ता पंजाब, मेरठ के दंगे जड़ ही काट डाली 

गरीब, भूखे, कुपोषण के शिकार नंगे बच्चे 

झूठ, मक्कारी, बेईमानी, आश्वासन दिल में शैतानियत पाली 

आतंकवाद, नक्सलवाद बोडो, जाति, भाषा, प्रांत, धर्म के फसाद 

जनता का डर, भय, कमजोरी, अवसाद 


जनता के रक्त की बूंद बूंद पीकर कर रहे रखवाली 

बाहर सीबीआई आ गई 

साथ में मीडिया भी छा गई 

नेता की डॉक्टर ने बताया 

नेता ने मुंह खोलकर सीबीआई को खाया 

मीडिया को दबाया. फिर पेट सिलवाया

विपक्ष को खबर लग गई 

उन्होंने हल्ला मचाया 

नेताजी ने धरने पर पुलिस को दौड़ाया 

धरने वाले को दिल्ली से देहरादून भगाया 

अन्ना को अनदेखा किया 

अनदेखा के अपमान में अनशन भरभराया 

फिर विपक्ष को समझाया 

क्या तुमने कभी नहीं खाया 

खुलवाए फ़ाइल, करें घायल 

आज मैं खा रहा हूं, कल जनता तुम्हें मौका देगी, तुम खाना 

तुम हमारी दबाओ, हम तुम्हारी दबायेंगे 

चोर चोर मौसेरा भाई 

वो तो हम हैं ही 

विपक्ष ने कहा "लेकिन जनता की नींद कुछ लोगों ने खराब कर दी है 

इससे पहले जनता हमारी खराब कर दे 

दिखाने के लिए एक दो को तो पकड़वा दो 

एक दो पर तो केस बनवा दो 

जब जनता सो जाएगी तो बाइज्जत रिहा करवा लेंगे 

वकील हमारा, जज हमारा, पुलिस हमारी, कानून हमारा 

उन्हें पकड़ाया गया 

लाइ डिटेक्टर मशीन के सामने लाया गया 

आँखों ही आँखों में नेता ने मशीन को डराया 

हम तुम्हारे ऊपर प्रतिबंध लगा देंगे 

तुम्हारी गुणवत्ता की रिजेक्ट करवा देंगे 

जवाब हमारी सहूलियत और बचत के हिसाब से देना 

मशीन डर गयी, नेताजी की इज़्ज़त बच गई 

एक बुद्धिजीवी ने कहा "इनका डीएनए कराओ 

कितने काले कारनामों के अवैध धंधों का बाप है, पता कराओ" 

नेताजी ने कहा "मैं तुझे सांड से बैल बनाऊँगा 

न शादी के लायक रहेगा न वाप बनने के लायक रहेगा 

न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी 

आजकल वह बुद्धिजीवी हिजड़ा बनकर नाच रहा है 

नेताजी का डीएनए परीक्षण करने चला था 

खुद के पास न डी बचा न एन बचा न ए 

यही तो राजनीति है 

सुनो आम आदमी 

राजनीति न देखो न सुनो न कहो 

बस जिंदाबाद के नारे लगाकर देश में मुर्दे आबाद करते रहो. 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy