STORYMIRROR

Dr.Purnima Rai

Comedy

3  

Dr.Purnima Rai

Comedy

हंसी

हंसी

1 min
171

बिन बातों के आये हंसी हंसता जब कोई जोर से

ज्यों खरबूजा रंग बदलता खरबूजे के प्यार में


रंग-बिरंगे मोबाइल पकड़े घूम रहे सब लोग हैं

जो बेलन से मार पड़ी हो पड़ोसन के इजहार में


भीगी बिल्ली शेर बन रहे चाहत के बाजार में

दिखने लगते सींग है उनके जल्दी ही तकरार में


साथ सदा ही वही देते सुख-दुख के संसार में

हरदम हंसते खुश रहते हैं जो अपने घर-बार में


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy