Dr.Purnima Rai

Drama Action Children

4  

Dr.Purnima Rai

Drama Action Children

गर्मी रानी

गर्मी रानी

1 min
10


गर्मी रानी गर्मी रानी

क्यों आई तुम गर्मी रानी


पंखें के पर घूम रहे हैं

मेरे मुख को चूम रहे हैं

गर्म हवा करती शैतानी

क्यों आई तुम गर्मी रानी------


मुझको आया बहुत पसीना

ऐसे चमके लगे नगीना

चाल हुई मेरी मस्तानी

क्यों आई तुम गर्मी रानी-------


भोजन को मैं दूर भगाऊँ

ठण्डा शरबत पीता जाऊँ

चंदा की ही सुनूँ कहानी

क्यों आई तुम गर्मी रानी-------


बिजली हमें बहुत तड़पाती

ए सी के बिन नींद न आती

भूल गया सब पाठ जुबानी

क्यों आई तुम गर्मी रानी------


सुबह-सवेरे सैर करूँ मैं

मात चरण पर शीश धरूँ मैं

भूल न पाऊँ दादी नानी

क्यों आई तुम गर्मी रानी---


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama