STORYMIRROR

Ajay Gupta

Children Stories Comedy

3  

Ajay Gupta

Children Stories Comedy

पार्टी

पार्टी

1 min
177

सब यारों ने मिल कर पार्टी मनाई 

हमने खाए बर्गर पिज्जा और फ्रेंच फ्राई

साथ में पी हमने पेप्सी जैसी ठंडाई 

पार्टी हम सब को बहुत पसंद आई 


घर पहुंचे जी मचलाया

पेट से सब वापस आया 

तब कहीं जा आराम पाया 

दोस्तों को फोन घुमाया 

मंहगा पड़ा पार्टी बताया 


एक दोस्त पहुंचा था अस्पताल

पेट दर्द से था वह पूरा बेहाल 

डॉक्टर ने जब उसे दवा खिलाई 

तब जा कर उसने कुछ राहत पाई।


Rate this content
Log in