STORYMIRROR

Ajay Gupta

Children Stories

3  

Ajay Gupta

Children Stories

रूपए का पेड़

रूपए का पेड़

1 min
205

जब सिक्के हमने बोये थे 

फसल हो जाये अच्छी हमारी

नित्य पानी उसे पिलाए थे 

रोज उसके हम निहारते 

छोटा सा अंकुर हम जब पाते 

तो घर में खूब सब बताये थे 

एक रात मैंने सपना देखा 

मेरा रुपए का पेड़ बड़ा हो आया 

हरे नोटों की पत्तियाँ से वह लहलहाया

मूंगे, चांदी के फूलों से वह चमकाया 

सोने के फल भी उसपर हमने खूब पाया 

तेज हवा के झोंके से पत्तियाँ जो गिर जाती 

ना जाने कितनी बाल्टियां झड़े नोटों से भर जाती। 


Rate this content
Log in