रूपए का पेड़
रूपए का पेड़
1 min
205
जब सिक्के हमने बोये थे
फसल हो जाये अच्छी हमारी
नित्य पानी उसे पिलाए थे
रोज उसके हम निहारते
छोटा सा अंकुर हम जब पाते
तो घर में खूब सब बताये थे
एक रात मैंने सपना देखा
मेरा रुपए का पेड़ बड़ा हो आया
हरे नोटों की पत्तियाँ से वह लहलहाया
मूंगे, चांदी के फूलों से वह चमकाया
सोने के फल भी उसपर हमने खूब पाया
तेज हवा के झोंके से पत्तियाँ जो गिर जाती
ना जाने कितनी बाल्टियां झड़े नोटों से भर जाती।
