STORYMIRROR

जागेश्वर सिंह 'ज़ख़्मी'

Comedy Romance Fantasy

3  

जागेश्वर सिंह 'ज़ख़्मी'

Comedy Romance Fantasy

उधर मैसेज पे ब्लू टिक नही है

उधर मैसेज पे ब्लू टिक नही है

1 min
148

इधर मेरा नेट नहीं चल रहा है

 उधर तुम्हारा रिचार्ज खत्म हो गया है


इधर स्टोरेज फुल है 

उधर बैटरी गुल है


इधर चाहता हूँ कोई msg न करूँ 

उधर वो कब से online नही है


इधर यूँ बैठे हैं कुछ कर नहीं सकते, 

उधर msg पे blue टिक नहीं है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy