STORYMIRROR

जागेश्वर सिंह 'ज़ख़्मी'

Abstract Romance Inspirational

4  

जागेश्वर सिंह 'ज़ख़्मी'

Abstract Romance Inspirational

एक हमसफ़र हो आईने की तरह

एक हमसफ़र हो आईने की तरह

1 min
727

उसे देखूं और 

खुद को संवार लूं

 एक हमसफ़र हो 

आइने की तरह


कल कहूं और 

आज तक याद रह जाए

एक बात हो

गज़ल की तरह


कहीं जाऊं और

उसका ही जिक्र करूं

हर एक शहर हो 

बनारस की तरह


ढलती शाम के 

फलसफे लिखूं हर रोज

एक जिंदगी हो 

डायरी की तरह


जिससे मिलूं और 

घुल सा जाऊं

एक रवानी हो

पानी की तरह


लहरों से बातें करूं 

किनारे पे बैठकर 

हर जगह हो 

गंगा घाट की तरह


इधर सोचूं और 

वो जान ले

एक खबरी हो

मन की तरह।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract