STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Comedy

3  

Sudhir Srivastava

Comedy

व्यंग्य- न जीएंगे न जीने देंगे

व्यंग्य- न जीएंगे न जीने देंगे

1 min
190

अजी छोड़िए

आप भी क्या मजाक करते हैं

दोस्त होकर दुश्मनों सा काम करते हैं।

एक तो जीने की बात करते हैं

ऊपर से जीने भी दें

मुफ्त में सलाह देते हैं।

अब मेरी सलाह सुनिए

चाहें तो एकाध खोखा ले लीजिए

न जीएंगे न जीने देंगे

दुश्मन तो खैर दुश्मन ही है,

दोस्तों को भी चैन से न रहने देंगे।

आप भी कान लगाकर जरा गौर कर लीजिए

मेरी बात मान भी लीजिए

देखिए बड़े प्यार से समझाता हूं

जीने जिलाने की बात न कीजिए

ये बात साफ साफ़ बताता हूं।

समझ में आ गया हो तो ठीक है

वरना उदाहरण देकर समझाता हूं,

आपके जीवन पर ब्रेक लगाता हूं

और खुद जेल यात्रा पर जाता हूं

जीवन का असली लुत्फ उठाता हूं। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy