STORYMIRROR

N.ksahu0007 @writer

Abstract

4  

N.ksahu0007 @writer

Abstract

तेरे चाहत का कैदी

तेरे चाहत का कैदी

1 min
304

हमारे दरमियां फासले इतने बढ़ चुकें है

की अब वक्त देकर भी ना मिटा पाऊँगा


बनकर रहूंगा सदा तेरे चाहत का कैदी

करीब किसी और को ना बिठा पाऊँगा


चाहता हूँ तुम्हें दिल-ए-जाँ से आज भी

चाहकर भी वो चाहत ना भुला पाऊँगा


समुंदर जैसा गहरा कर बैठे इश्क़ हम

जिसका अंदाजा भी ना लगा पाऊँगा


करती हो वादा ना छोड़कर जाने का

तो दिल के दर्द का ना सजा पाऊँगा


जाने से पहले चंद लम्हे साये में रख

दर्द-ए-दिल का फिर ना दवा पाऊँगा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract