STORYMIRROR

Dr Mahima Singh

Others

4  

Dr Mahima Singh

Others

लाजवाब लखनऊ

लाजवाब लखनऊ

2 mins
11


कुछ तो खास है जाने‌ ये बावरा दिल 

लखनऊ की जमीं पर रखते कदम मन उठता है खिल।

सबके अपने‌ अपने मायने

पर‌ ,

है जो खूबसूरती महसूस कर महक उठती है दिल की कली।

वो शब्दों में बयां करना है ज़रा सा मुश्किल।

बादल बिजली नीर बयार बोली मधुर मुस्कान सब 

बुलाते करके दिलकश इशारे।

जाने अनजाने सब जुड़े, अनचाहे अनजाने मखमली रिश्तो की मनभावन डोर से।

चटपटे सदाबहार व्यंजन

 ऐसे चाहे हो वो जीपीओ के दही बड़े शानदार लाजवाब 

या फिर पंडित जी की चाट सदाबहार,

 या फिर सरदार जी के छोले भटूरे 

या की चौक के बक्से वाले खसते और मलाई पान और लखनऊ में ठंडक की सौगात दौलत की चार्ट है जिसका एक और नाम ताजा मक्खन

या फिर हो शुक्ला की चटपटी चाट,

 वाजपेई की पूरी और शर्मा की मस्त गरम-गरम चाय कितनी ही कहानियों के बनने बिगड़ने के हैं ये हॉट स्पॉट

कितने ही शुभ कारज पर छप्पन भोग की मीठी मीठी बधाइयां,

है क्या कोई ऐसा दिल जो भूल सकता है ये मिलियन डालर से बड़ा स्वाद ।

मिले न जो स्वाद कहीं और

ऐसा दिलकश लुभावना अपना अवध ,

लुभावनी भूल-भुलैया सी गलियां,

देती है सीख भटको चाहे कहीं मगर लौट कर आना है 

इन्हीं दिलफरेब गलियों की

रौनकों में।

दोस्तों को देख जो दिल हो आपका बाग -बाग ,

तो याद कर लो याद चांद बाग,

केसर से महके जो ख्याल तो 

कर लो याद कैंसर बाग ,

जो मन‌ को याद कोई आ जाए शरारती लम्हात तो कर लीजिए याद लाल बाग ।

जो मन की डाली पर खिल जाए सतरंगी फूल

तो चिड़िया बन के जा बैठिए डाली बाग के यादों के दरख्त पर 

मन के आकाश पर जो छा जाए पुराने अधूरे इश्क की यादों का आलम 

तो याद कीजिए वो बीते सुहाने मंजर चाय की चुस्की के साथ आलमबाग में।

जहां ली थी विदाई चार दोस्तो 

से सुनहरे भविष्य के खातिर या हुयी थी आंखें चार किसी बला की खूबसूरती से 

हाय तो रखिए धड़कते दिल पर हाथ और कर लीजिए याद चारबाग।

आजमाना हो जो लक अपना 

तो आ‌ जाना लखनऊ में गोमती तट के किनारे

करना नौका विहार और‌ 

लेना निहार अपने दुलारे 

से शहर लखनऊ को ।

महिमा है लखनऊ की अजब गजब शब्दों में क्या-क्या बांधे

शब्दों की मीत महिमा ,

आईए दिल और नैनों से फेरा इस सुंदर नगरी का खुद ही लगाइए।


पढ़कर इस इन पंक्तियों को जो दिल हो जाए बाग-बाग तो आइए मिलते हैं आज शाम बलरामपुर गार्डन पुस्तक मेले मे।


Rate this content
Log in