मम्मी सीखे ड्राइविंग
मम्मी सीखे ड्राइविंग
मम्मी कार चलाना सीखे
बेटी है इंसट्रकटर
पापा पिछली सीट पे बैठे
इस शो के डायरेक्टर
बेटी बोली स्टीयरिंग पकड़ो
जैसे मानो करती पूजा
नज़र बराबर रोड पे रखना
न अपनाना सिस्टम दूजा
पीछे वाला शीशा अब तुम
सेट करो होशियारी से
करना है यह काम ज़रूरी
बचना तुमको ट्रेफ़िक से
मम्मी बोली पीछे देखूँ
या फिर देखूँ कहाँ कहाँ,
पापा बोले छत पर बैठो
देखो अब तुम यहाँ वहाँ,
बेटी बोली सब चुप बैठो
कैसे होगी ट्रेनिंग पूरी
पापा बोले मैं तो चुप हूँ
२५ बरस की है मजबूरी
मम्मी बरसी पापा पर अब
करा शांत बेटी ने सबको,
और बताया करना अब तुम
करो कार कैसे कंट्रोल
वहां ब्रेक हैं लेफ़्ट में क्लच है
राइट में देखो एक्सलेरेटर है,
हाथ से पकडो़ गियर की डंडी
गाडी़ को स्टार्ट करो अब
लेफ़्ट पैर से क्लच दबाओ
डालो फ़र्स्ट गियर में गाड़ी
एक्सलेरेटर पर राइट पैर हो
क्लच छोड़ना धीरे धीरे
मम्मी ने छोड़ा क्लच ऐसे
लेती झटके गाड़ी जैसे
बंद करो यह ट्रेनिंग सेशन
बाद में लूँगी अगला लेसन
कैसा लगा आपको क़िस्सा
बतलाना है बहुत ज़रूरी
अगला क़िस्सा इस पर निर्भर
आज की कविता हो गई पूरी
