कण कण में प्रदूषण
कण कण में प्रदूषण
कैसी यह विकास प्रणाली
करती दूषित हवा हमारी
लंग्स हमारे कचरा पेटी
करते निर्बल देह हमारी
ऑक्सीजन भी है अति दुर्लभ
फ्री है फिर भी ढूंढे हम सब
याद नही कब दिखते तारे
सप्त रिषी के दर्ष असम्भव
काटे जंगल दूषित नदियां
पर्यावरण की निर्मम हत्या
हम सब भागीदार हैं इसके
धरती का प्रतिशोध है हमसे
