बौना रुपैया
बौना रुपैया
एक दिन रुपए ने तंग आकर,
अपने दिन दूनी रात चौगुनी गिरते भाव से,
कर दिया बगावत,
"सर्वे भवन्तु सुखिनः " के विरुध्द,
रुपया बैठ गया अनशन पर,
डॉलर के डोले शोले और गठीले
विशालकाय आकार के खिलाफ,
खोल कर मोर्चा,
अमावस के चाँद की भाँति
दिन प्रति दिन गिरते अपने स्वास्थ्य को लेकर,
रुपए के इस प्रतिकार से,
लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था चरमरा सी गयी,
मुद्रा स्फीति अधमरा सी गयी!
किस happiness index की बात करते हो,
मेरे गिरते स्वास्थ्य की चिंता नहीं तुमको,
सेंसेक्स का उपचार करते हो!
"कौन कहता है सबसे बड़ा रुपैया,
अब बाप बड़ा है, बड़ा है भैय्या,
सबके आगे बौना है रूपैया!"
रुपैये का उपरोक्त ट्वीट अब ट्विटर पर
पिछले 24 घंटों से ट्रेंडिंग है !
