STORYMIRROR

निशान्त "स्नेहाकांक्षी"

Others

4  

निशान्त "स्नेहाकांक्षी"

Others

परिवर्तन

परिवर्तन

1 min
317

बीज का वृक्ष हो जाना 'प्रतीक्षा' है,

सीप का मोती हो जाना 'सौभाग्य'!


नादानियों से परिपक्वता एक 'अनुभव' है,

और नाकामियों से सफलता एक 'प्रयत्न'!


देह से आत्मीयता 'सुंदरता' है,

तो सरल से सत्य होना 'ईमानदारी'!


प्रेम से विश्वास पनपना एक 'संबंध' है

और नास्तिकता से भक्ति भाव एक 'निष्ठा'!


विद्यार्थी से शिष्य होना 'लगन' है

और शिक्षक का गुरु हो जाना एक 'त्याग' ! 


जीवन का हर 'परिवर्तन' एक नई 'परिभाषा' है !


Rate this content
Log in