STORYMIRROR

Nisha Narnolia

Comedy

4  

Nisha Narnolia

Comedy

गो कोरोना गो

गो कोरोना गो

1 min
261


अरे कोरोना तू कर गया बवाल

घर पर मच गया धमाल।

तेरा आना किसी को ना भाया,

सारे दिन साबुन से हाथ धुलाया।


बच्चों का शोरगुल और शैतानी,

बोरिंग हुई ज़िंदगी हमारी।

आँख खुली तो ऑनलाइन क्लास,

कम्प्यूटर देखते देखते हुए हम निराश।


कोरोना ने मम्मी को वहतसप्प, फ़ेस्बुक सिखाया,

हम बच्चों को ग्रहकार्या में पक्ष बनाया।

नहीं चलेगी अब मनमानी, याद दिला दूँगी अब नानी।

कोरोना तुमसे नहीं डरते हम,

हम में है तुमसे लड़ने का दम।


मास्क लगाएँगे, सोशल डिस्टंकिंग निभाएँगे,

सरकारी रूल्ज़ अपनाकर, तुम्हें घर बैठे भगाएँगे,

काढ़ा, गरम पानी, चाय रोज़ बनाएँगे।

अरे कोरोना तू कर गया बवाल,

घर पर मच गया धमाल।

गो कोरोना गो


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy