STORYMIRROR

मिली साहा

Inspirational

4  

मिली साहा

Inspirational

गज़ल

गज़ल

1 min
290

जीवन की इस भागदौड़ से थक चुका हूँ मैं

जाने कितने कठिन दौर से गुज़र चुका हूँ मैं


हर पल यहां एक जंग की तैयारी है ज़िंदगी

इन संघर्षों की आग से अब पक चुका हूँ मैं


पल में टूटता है विश्वास पल में टूटता रिश्ता

रिश्तों को समझने में और उलझ चुका हूँ मैं


दिखावटी ये दुनिया चेहरे पर लगा है चेहरा

मतलबी दुनिया से दरकिनार कर चुका हूँ मैं


जिंदगी के सफ़र में चलना है सबको अकेले

सबक ज़िंदगी का यह अब सीख चुका हूँ मैं!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational