STORYMIRROR

Sonam Kewat

Inspirational

4  

Sonam Kewat

Inspirational

क्या पता

क्या पता

1 min
164


कभी किसी को उसके 

अंकों के आधार पर ना आंको

क्या पता लास्ट बेंच पर बैठने वाला 

जिंदगी की दौड़ में पहला अंक ला सकता है 


कभी किसी को घमंड में 

सर ऊंचा नहीं रखना चाहिए 

क्या पता वक्त उसे पूरी दुनिया के 

कदमों में गिराकर झुका सकता है 


कभी बुजुर्गों की दौलत हड़पकर 

अमीरी दिखावा नहीं करना चाहिए

क्या पता तुम्हारा ही पुत्र तुम्हें

कभी सड़कों पर ला सकता है 


कभी भी लोगों की हार का

यूँ ही जश्न नहीं मनाना चाहिए

क्या पता उनमें छिपी काबिलियत

कभी तुम्हें ही हरा सकती हैं


कभी कोई सुनने वाला ना हो तो

बातें दिल में दबाकर नहीं रखना चाहिए

बल्कि दिल की बातों को

कलम उठाकर लिख लेना चाहिए

क्या पता एक दिन ये जहां 

तुम्हारा इतिहास बदल सकता है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational