STORYMIRROR

Dr Sanjay Saxena

Comedy

4  

Dr Sanjay Saxena

Comedy

करवा चौथ 😀

करवा चौथ 😀

1 min
366

मेरी पत्नी जी ने मुस्कुराकर फरमाया

साहब करवा चौथ फिर से है आया।

मैंने कहा प्रिये तेरा यह करवा चौथ

मेरे लिए तो हमेशा ही कड़वा रहता है

जब तेरी फरमाइशों का अंबार

इस लिस्ट के थ्रू निकलता है ।

वह तुनक कर बोली ..यह सब

मैं कोई अपने लिए थोड़े ही करती हूं

आपकी लंबी ...उम्र हो

ऐसी कामना प्रभु से करती हूं।

मैंने कहा ....अरी बावली

तेरे करवा चौथ से तो

मेरी उम्र घट रही है

भारी भरकम लिस्ट देखकर

मेरी पॉकेट फट रही है।

वह बोली साहब मेरे एक दिन के

डिमांड से आप घबरा जाते हैं

जरा सोचिए आपके रोज-रोज के

डिमांड हम कैसे मैनेज कर पाते हैं।

मैं बीवी आपकी हूं इसलिए

मेरी लिस्ट छोटी करवाते हैं

फिर काहे पड़ोसन भाभियों के घर जाकर

उनकी लिस्ट में इजाफा कर आते हैं।।

           



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy