STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Comedy

4  

Sudhir Srivastava

Comedy

जीवन की भूल

जीवन की भूल

1 min
353

हास्य


इधर पांच राज्यों में 

चुनावी तारीखों का एलान हुआ,

नेताओं में खुशियां थीं

पर मेरा बुरा हाल हुआ।

एक एक करके कई बड़े नेताओं का फोन

पार्टी स्टार प्रचारक का आफर के साथ आया

मैं हैरान परेशान हो गया

ये सब क्या से क्या हो गया।

अब इन सबको समझाना मुश्किल हो रहा था

स्टार प्रचारक बनकर क्या झंडा हिलाना है।

मैंने भी दिमाग चलाया

एक को अपने जाल में फंसाया

बड़े बुद्धिमान हो तो मुझे पार्टी का चेहरा बनाओ

कहीं से भी चुनाव लड़वाओ

मेहनत करोगे तो जीत ही जाऊंगा,

मुख्यमंत्री बनाओगे तो 

दूसरी पार्टी के विधायकों को तोड़ लाऊंगा।

पहले करोड़ों का खुला आफर दूंगा

फेल हुआ तो धमकियां दूंगा,

कुर्सी के लिए दो चार विकेट भी 

लेना पड़ा तो ले लूंगा, बिल्कुल नहीं शरमाऊँगा

पर मुख्यमंत्री तो मैं ही बनूंगा।

मेरा आफर स्वीकार है तो ही

जहां चाहोगे प्रचार करने जाऊंगा

पर वोट की गारंटी बिल्कुल नहीं दे पाऊंगा।

स्वीकार है तो प्रेस कांफ्रेंस अभी बुलाओ

स्टार प्रचारक तो ठीक है

पर पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए 

मेरे नाम की सार्वजनिक घोषणा कराओ

तो मैं भी आपको वचन देता हूं

पार्टी की सरकार मैं बना कर दिखाऊंगा

विधायक कम पड़े तो दूसरी पार्टियों का

बिना शर्त समर्थन लेकर दिखाऊंगा

जो नहीं माना उसकी दुखती रग दबाऊंगा,

उसके पहले यदि आपने मेरा आफर नहीं स्वीकारा 

तो आपको भी अभी उदाहरण देकर समझाऊंगा।

अब आपके लिए कठिन समय है

मुझे स्टार प्रचारक बनाने का ख़्वाब देखना ही

आपके जीवन की बड़ी भूल है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy