बधाई
बधाई
ऐ जिंदगी
तुझे भी मुबारक
ये गणतंत्र दिवस हमारा
तू भी तो आबाद है इस गणतंत्र में।
ये गणतंत्र आबाद है तुझसे
संविधान के बल पर
सुगम ये जिंदगी।
विविधता में एकता
है हमारी यही विशेषता
सबका साथ है सबका विकास
मिलकर सब मनाते सब वार त्योहार
प्रेम भाईचारा है यही धर्म हमारा
गरीब कमजोर,मिले सहारा
सुख-दुःख सब साँझे हैं
हम भारतवासी हैं।
73वें गणतंत्र की बधाइयाँ
जय हिन्द, जय भारत ।
