बौद्ध की हंसी
बौद्ध की हंसी
आज ही खबर मिला
पुरे दुनिया के लोगों को मालूम हुआ
कल राजस्थान के
पोखरण में
अहिंसा के पुजारी
गौतम बौद्ध के जन्मदिन पर
वैज्ञानिकों ने परमाणु शक्तिवाली
मानव को नाश करनेवाली
परमाणु बोमा का परीक्षण किया।
भारत का नाम
शक्तिशाली देशों साथ
बड़े -बड़े अक्षरों में लिखा गया
देशवासियों की छाती
गर्व से चौड़ी हो गई
अपने भाग्य को सराहा
इस देश में जन्म लेने हेतु
राष्ट्रपति खिली फूलवाली
मुस्कान के साथ
कशीदें पढ़े उन वैज्ञानिकों के लिए
जिन्होंने इस काम को
पूरा किया
राष्ट्रपति भवन में उन्हें
भोज खाने के लिए आमंत्रित किया
और इधर जादूगोड़ा की
सीताडांगा गाँव में
बिरा की बड़ी भाभी
कल ही फिर से
बिन सर वाली बच्चे को जन्म दिया
सिदाम की प्यारी बहन
पांचवी कक्षा तक पहुँचते न पहुँचते
दोनों पैरों से अपंग हो गई
बासो बुआ तो कम उम्र
बूढ़ी हो गई
सुमि ,दानगी ,मायनो जैसी
बहुत सारी लड़की
कुंआरी में ही वृद्धा हो रही है
कितनों को ससुराल से
निकाल बाहर किया है
बच्चे न जन सकने के कारण
यूरेनियम की बुरे विकिरण से
उस काले नाग की डँसने से
मनुष्यों की ख़ुशी
किसी दूर देश को चला गया है।
आज ही रिश्ता आनेवाला था
दूगी माई लिए
दूर पहाड़ी गाँव से
बहुत दिनों के बाद
गाँव में ख़ुशी मनाने का
अवसर मिला था
आज ही रायवार आया
खबर पहुँचाने
की इस गाँव से वे
वैवाहिक रिश्ता नहीं जोड़ेगें।
