STORYMIRROR

Chandramohan Kisku

Tragedy

3  

Chandramohan Kisku

Tragedy

उसका भविष्य

उसका भविष्य

1 min
320

उसे फिर से चिंता हुई यह मिट्टी का घर पहाड़ को काटकर बनाई खेत ससानदिरी,जाहेर थान पहाड़ी घाटी की ठण्डी झरने गाँव के पास से बह रही जीवंत नदी सभी कुछ छोड़कर जाना पड़ेगा उसे क्योंकि यहाँ की धरती के अंदर काला हीरा है. सरकार यहाँ खदान खोदेगी  खदान में काम करनेवाले मजदूरों के लिए कॉलोनी बनेगा। 

उसके ही जमीन के अंदर मिलेगा क्यों कोयला ? या अन्य पदार्थ ही वह किस पर गुस्सा प्रकट करेंगे ?अपने भाग्य पर अपने पुरखों पर यासिङ्गबोंगा पर ही यह खदान चालू होने पर बहुत लोगों का भाग्य चमकेगा और उसका तो भविष्य ही अंधकार हो जायेगा कोयले के जैसा काला अँधेरा क्योंकि उसे,वहाँ से भगा दिया जायेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy