STORYMIRROR

Brahamin Sudhanshu

Tragedy

4  

Brahamin Sudhanshu

Tragedy

कश या काश

कश या काश

1 min
421

ये कश और काश मे जो डंडे का फर्क है

वो डंडा वही सिगरेट है

जो बचपन मे हर लड़के के कोई ना कोई दोस्त ने मज़ाक मे टेस्ट कराई होती है! 


कहता था पी कर देख मज़ा आएगा! 

दिल का दर्द धुएं के साथ!! 

आंखो से बाहर आयेगा! 

लड़की नहीं तू जो इससे घबराएगा!! 

लगा दम इसका फिर मज़ा आएगा!!! 


मन घबराया मेरा मैंने उसे मना किया! 

जबर्दस्ती फिर उसने कसम खिलाई! 

बोला नहीं मारेगा कश अगर तो! 

दोस्ती हमारी समझ तूने ठुकराई!! 

मान रख उस दोस्ती का मैंने सिगरेट उठाई! 

डरते डरते होंठो के नीचे दबाई!! 

मारा कश मैंने और फिर एक खांसी आई! 

वो हंसा देख कर बोला तुझसे तो लड़किया भी शर्माई!! 


आए आंसू बाहर आंखो से मेरे! 

पर उनमे दिल का दर्द नहीं था!! 

मन रोया मेरा और बोला! 

ये इंसान तेरा दोस्त नहीं था!! 


उड़ाया उपहास उसने मेरा पर मैंने एक ना सुनी! 

खाई कसम उसी दिन हाँथ कभी सिगरेट ना लगाऊंगा 

मगर थी शायद वो मेरी ही गलती!! 


मार रहा होता कश तो जिंदगी मे काश नहीं होता! 

जी चुका होता जिंदगी अपनी पर काश नहीं होता!! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy