STORYMIRROR

Brahamin Sudhanshu

Inspirational Others Children

4  

Brahamin Sudhanshu

Inspirational Others Children

गुरु दक्षिणा

गुरु दक्षिणा

1 min
266

जीवन का अर्थ है जिसने समझाया! 

पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया!! 

ऊंच नीच का कोई भेद ना सिखाया! 

भगवान ने जिन्हें हमारा गुरु बनाया!!


साथ में उनका जन्मदिन मनाया! 

कितना प्यार उन्होंने दिखाया!! 

रहे सलामत हज़ारों साल! 

भगवान ने जिन्हें हमारा गुरु बनाया!!


गणित के सवालों ने हमें डराया ! 

उन्होंने हमारा साथ निभाया !! 

बहुत याद आती थी x की वैल्यू ! 

उन्होंने x को ही भूलवाया !! 


जिनको सम्मुख देख! 

मेरे शीश ने स्वतः शीश झुकाया!! 

ज्ञान का भंडार उन्हें बनाया! 

किंचित मात्र भी उन्हें अभिमान ना आया!! 


चरण वंदन है गुरुदेव आपको! 

जीवन में अभी बहुत कुछ जारी है!! 

तनिक मात्र भी सफल हुआ अगर! 

उसमें भी आप की हिस्सेदारी है!! 


सीख कर आपसे ही! 

आपके बारे में लिख रहा हूँ!! 

क्षमा करना प्रभु! 

अगर कुछ गलती कर रहा हूँ !! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational