STORYMIRROR

Brahamin Sudhanshu

Inspirational

3  

Brahamin Sudhanshu

Inspirational

सच्चा ईश्वर

सच्चा ईश्वर

1 min
132

बचपन के सपने को

जुनून की आग मे तपाता है

कर के मेहनत सालो साल

मानवता का फर्ज़ निभाता है


खो कर चैन ओ आराम 

मानव सेवा मे लग जाता है

निजी स्वास्थ्य की परवाह किए बिना

मरीजो का स्वास्थ्य बचाता है


कहता है भगवान स्वयं भगवान उसे

कर्तव्य अपना हर पल निभाता है

सबको समान नज़र से देखता हुआ 

चिकित्सक ही मुझे भगवान नज़र आता है! 


डॉक्टर और फौजी ये दोनों ही मेरी नज़र मे ईश्वर है!  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational