एक तरफा प्यार
एक तरफा प्यार
एहसास ये कुछ जुदा सा है,
एक तरफा ही सही मगर प्यार सा है।
पाने की तुझे चाह मेरी बस ये ही ख्याल है,
क्या बताऊँ अब तुझे अजीब सा मेरा हाल है।
डर अपनापन जताने का बेशक होता है!
परवाह करना भी मेरा गज़ब होता है।
बिना देखे एक दिन भी चैन कहाँ आता है,
तस्वीर देख तेरी दिल मंत्रमुग्ध हो जाता है।
देख ले तुझे अगर मेरी तरह से कोई!
दिल मेरा कातिल हो उठता है।
लफ्ज़ से बोल दे शब्द दो तू मुझसे!
बदन मेरा सिहर सा जाता है!!
दिन रात तेरे ही सपने,
तेरी गोद में पनाह मांगूँ मैं।
बीत जाए सारी जिंदगी साथ तेरे!
खुदा से इससे ज्यादा क्या ही मांगूँ मैं।
इम्तिहान मत ले खुदा मेरे।
हम दोनों को एक हो जाने दे।
करने दे बस आखिरी कोशिश,
एक तरफा ही सही प्यार जताने दे।

