STORYMIRROR

Brahamin Sudhanshu

Romance Fantasy Inspirational

4  

Brahamin Sudhanshu

Romance Fantasy Inspirational

एक तरफा प्यार

एक तरफा प्यार

1 min
356

एहसास ये कुछ जुदा सा है, 

एक तरफा ही सही मगर प्यार सा है। 

पाने की तुझे चाह मेरी बस ये ही ख्याल है, 

क्या बताऊँ अब तुझे अजीब सा मेरा हाल है। 


डर अपनापन जताने का बेशक होता है! 

परवाह करना भी मेरा गज़ब होता है। 

बिना देखे एक दिन भी चैन कहाँ आता है, 

तस्वीर देख तेरी दिल मंत्रमुग्ध हो जाता है। 


देख ले तुझे अगर मेरी तरह से कोई! 

दिल मेरा कातिल हो उठता है। 

लफ्ज़ से बोल दे शब्द दो तू मुझसे! 

बदन मेरा सिहर सा जाता है!! 


दिन रात तेरे ही सपने, 

तेरी गोद में पनाह मांगूँ मैं। 

बीत जाए सारी जिंदगी साथ तेरे!

खुदा से इससे ज्यादा क्या ही मांगूँ मैं। 


इम्तिहान मत ले खुदा मेरे। 

हम दोनों को एक हो जाने दे। 

करने दे बस आखिरी कोशिश, 

एक तरफा ही सही प्यार जताने दे। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance