शुध्द वादे
शुध्द वादे
प्यार मेरा अधूरा ही सही!
वादा है मेरा तुम्हारा पूरा करूंगा!
दूँगा जमाने भार की खुशी तुम्हें!
अब सिर्फ तुम्हारे लिए जिऊंगा!!
तुम जब जब रूठ जाओगी!
मै हर बार तुम्हें मनाऊंगा!!
गुस्सा जो आए कभी तुम पर!
तुम्हें प्यार से ही समझाऊँगा!!
हर मुसीबत मे तुम्हारी!
मै तुम्हारा साथ निभाऊंगा!!
उठेगी अगर कोई आँख बुरी तुम पर!
तुम्हे अपने ही साए मे छुपाऊँगा!!
तुम आसमान की आज़ाद चिरैया हो!
वादा है मेरा तुम्हें हमेशा आज़ाद रखूँगा!!
वादा तुम भी करो कि एक वादा निभाओगी!
जो वादे किए है मैंने वो तुम भी निभाओगी!!

