STORYMIRROR

S Ram Verma

Romance

1  

S Ram Verma

Romance

औरत सुंदर है !

औरत सुंदर है !

1 min
475

औरत सुंदर है

उसके बालो से ?

औरत सुंदर है

उसकी आंखों से ?

औरत सुंदर है 

उसके नैन नक्श से ?

औरत सुंदर है

उसके रूप रंग से ?

औरत सुंदर है

उसके लाल होंठ से ?

औरत सुंदर है

उसके आकार प्रकार से ?

औरत सुंदर है 

उसके डील डौल से ?

औरत सुंदर है 

उसके वक्ष से ?

औरत सुंदर है

उस चाल चलन से ?

औरत सुंदर है

उसकी शर्म हया से ?

औरत सुंदर है

उसके यौवन से ?

ना ना ना ना

औरत सुंदर है,

औरत सुंदर थी,

औरत सुंदर रहेगी,

सदा सिर्फ उसके

एक औरत होने से।

क्योंकि औरत का

मतलब है ,जो

औरौ में खुद को

रत कर ले !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance