तेरी आंखें।
तेरी आंखें।
जुदा मुझे मुझ से कर गई वो तेरी आंखें,
मेरी पहचान अब बन गई वो तेरी आंखें,
मेरी मोहब्बत की कहानी कब से अधूरी है,
रवां अश्कों में कर गई मुझे वो तेरी आंखें,
देखी इस अंदाज़ ए नज़र से वो तेरी आंखें,
कि जिगर से रूह में बस गई वो तेरी आंखें,
न ज़माने के खौफ से डरी वो तेरी आंखें,
न शर्मा कर झुकी बस अड़ गई वो तेरी आंखें,
अल्हड़ नदी सी बहती है वो तेरी आंखें,
साथ अपने बहा ले गई वो तेरी आंखें !