असीम प्रेम।
असीम प्रेम।
तुम्हारे हाथ
मेरे हाथों में होना
यानी कि
मुझे ढेरों अवसर
प्रचुर संभावनाओं
और खुशी का मिलना
तुम्हारे काँधे पर
टिका मेरा सर
यानी कि
असीम प्रेम की
अनुभूति का होना
ढेरों आशाओं का
जन्म लेना
और जादू को
अपनी बे-लिबास
आँखों से घटित होते
हुए देखना
तुम्हारा मेरे बिलकुल
नज़दीक होना
यानी कि
ज़िन्दगी को
ज़िन्दगी के लिए
जीते हुए देखना !