देह का नमक
देह का नमक
मुझ से दूर जाने
की बात करने का
अधिकार तुम्हे तब
तक ही होगा ;
जब तक तुम्हारी
देह मेरी देह का
नमक नहीं खा लेती ;
एक बार जो तुम्हारी
देह ने मेरी देह का
नमक चख लिया
फिर तुम सात
जन्मों तक मुझसे
बिछुड़ने का सोच
भी नहीं सकोगी
ये बात याद रखना !