STORYMIRROR

S Ram Verma

Romance

4.0  

S Ram Verma

Romance

टेडी बियर

टेडी बियर

1 min
1.8K


हां मैं रहूँगा तुम्हारे पास सदा 

बनकर तुम्हारे टेडी बियर सा !


बनकर तेरे हर एक सुख-दुःख का 

साथी सा जो दूर करे तेरी हर एक 

उदासी को !  


तेरी इस बेरंग सी जिंदगी में जो 

रंग भरे हर एक ऋतुओं का !


संग तेरे मैं ही चलूँ साथ तेरे 

हर पल मैं ही रहु तेरे मन की 

सारी बातें चुपचाप मैं ही सुनूं ! 


सुबह जब तुम ऑंखें खोलो तुम्हे 

बस एक मैं ही तुम्हारे सामने मिलूं !


रात को जब तुम सोने जाओ 

बाहों में अपनी मुझे ही भर कर 

तुम सो जाओ !


तेरी सारी खुशियाँ मैं ही बन कर 

एक तेरे ही संग सदा-सदा रहूं !


हां एक मैं ही रहूं तुम्हारे पास 

सदा बनकर तुम्हारे टेडी बियर सा !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance