STORYMIRROR

chandraprabha kumar

Action Inspirational

4  

chandraprabha kumar

Action Inspirational

अनमोल स्वतंत्रता

अनमोल स्वतंत्रता

1 min
356

इस स्वतंत्रता के लिए अनेक वीरों का बलिदान है

अब हम स्वतंत्र और स्वाधीन इच्छा से ,

अपने भविष्य का नवनिर्माण कर रहे हैं

कड़ी मेहनत वह पसीने का फल शक्ति से भोगना है।


हम कृतज्ञ है नतमस्तक हैं उन वीरों के

जिन्होंने देश के स्वतंत्रता यज्ञ में आहुति दी,

शक्ति की मीनार लौह पुरुष सरदार पटेल 

जिन्होंने बिखरी रियासतों का एकीकरण किया। 


नवीन भारत के निर्माता और एकीकरण कर्ता

जिन्होंने सदैव ही ठोस और उचित परामर्श दिया,

चाहे संकटकाल हो या विजय की बेला हो

सदैव स्मरण रहेंगे स्वतंत्रता युद्ध के योद्धा।


जो कर्मठता की प्रति मूर्ति रहे अनुशासनप्रिय 

देश की एकता का निर्माण किया,

राष्ट्र बड़ा है किसी व्यक्ति या संस्था से

भारत बनेगा अब एक विकसित राष्ट्र। 


भाव एकता का सब में पैदा हो

देश बने ख़ुशहाल और संपन्न ,

हमारे वीरों की छोड़ी हुई विरासत

हमारा दायित्व है उसकी रक्षा करें। 


एक सकारात्मक परंपरा दें राष्ट्र को

सकारात्मक दृष्टिकोण सब अपनायें ,

देश को प्रगति पथ पर ले जाएं

व्यक्ति विकास हो, जागृत नागरिकों का निर्माण हो।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action