अकल्पनीय...!!!
अकल्पनीय...!!!
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के बिना
हमारा जीवन निस्संदेह
निरस्त्र साबित होगा...!
जीवन की जद्दोजहद में
आधुनिक विज्ञान की
तकनीकी उपलब्धि
इंसान को
परनिर्भरता की ओर
खींच कर ले जा रहा है...
और हम इंसान चाहकर भी
अपनी इस 'इलेक्ट्रॉनिक' निर्भरशीलता
पर लगाम लगाने में
पूरी तरह 'नाकाम'
साबित हो रहे हैं !
बच्चे-जवान-वृद्ध -- हर उम्र के व्यक्ति
आज के युग में
इलेक्ट्रॉनिक दुनिया के
अभिन्न बाशिंदे बनते जा रहे हैं...!!!
