अखबार की महिमा
अखबार की महिमा
किसी के लिये अच्छी खबर
किसी के लिए बुरी खबर
अखवार ले कर आता रोज
सभी के लिये नई खबर
नेताओं की खबरें खुब
पता है सब अखवार को
कौन लड़ेगा जीते कौन
सबकी खबर अखवार को
पाक ने घुसपैठ किया या
कोई सैनिक हुआ शहीद
पर्व हो दिवाली, होली
चाहे हो ईद बकरीद
अखवार बता देता है सब
देश मे होता हादसा जब
दाम बढ़े प्याज के या
घोटाले हो नेताओं के
अखवार को पता चल जाता
रुख सब हवाओं के
विद्यालय बन्द हुआ अचानक
चेतावनी आँधी पानी का
मामला हो बैंक हरताल या
किस्सा हो पैसे मनी का
सब में अखबार रहता आगे
छात्रो को नौकरी की तलाश
विज्ञापन भी देता है खाश
कोई जिल्द भी लगाता है
काम बहुत ये आता है
अखब़ार खुशियाँ भी लाता है।
