STORYMIRROR

Churaman Sahu

Romance Fantasy

4  

Churaman Sahu

Romance Fantasy

अच्छा लगता हैं

अच्छा लगता हैं

1 min
408


प्यार को लिखने वाले, प्यार में जीने वाले,

प्यार को गाने वाले, प्यार को समझने वाले,

प्यार में दिल से दिल मिलाने वाले 

किसी का होकर उसे अपना बनाने वाले 

मुझे अच्छा लगता है।


आजाद परिंदे की तरह उड़ने वाले,

फूलों की खुशबू को महसूस करने वाले,

काले बादलों को देखकर नाचने वाले,

पहली बारिश में प्यार में भीग जाने वाले,

मुझे अच्छा लगता है।


चाँद की चाँदनी में खो जाने वाले,

तारों की बारात में खुशियाँ मनाने वाले,

रात की संगीत में बांहों में खो जाने वाले,

अंधेरों में जुगनुओं सा चमकने वाले,

मुझे अच्छा लगता है।


होली की रंगों में रंग जाने वाले,

दिवाली के दीयों सा जगमगाने वाले,

त्योहार साथ मिलकर मनाने वाले,

घर जाकर मिठाई खाने खिलाने वाले,

मुझे अच्छा लगता है।


बर्फीले पहाड़ों में चाय पिलाने वाले,

नदी की धारा में बह जाने वाले,

झरनों के संग मस्ती में गीत गाने वाले,

कोयल के सुर में सुर मिलाने वाले,

मुझे अच्छा लगता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance