STORYMIRROR

Churaman Sahu

Romance Fantasy

4  

Churaman Sahu

Romance Fantasy

बारिश और तुम

बारिश और तुम

1 min
194

काश तुम पास होती 

तो ये शाम भी बहुत खास होती

आसमा में उड़ते काले बादल 

जब बरसने लगते 

तो बारिश के बूंदों की

अलग ही अंदाज होती 

काश तुम पास होती 


पहली बारिश में 

गीली मिट्टी की सौंधी खुशबू

बन कर इत्र सा हवा में 

घुल रही होती 

ओ खुशबू भी बहुत खास होती

काश तुम पास होती


बरसने वाली बारिश की

बूंदों को तुम निहारती

और मैं सिर्फ तुम्हे 

उस पल के तस्वीर की 

दिल में अलग छाप होती

काश तुम पास होती


तुम साथ होती तो

बारिश में भीग भी जाता मैं

भूल जाता खुद को 

याद कुछ भी न रहती 

क्योंकि उस पल 

मेरे हाथों में तुम्हारी हाथ होती

काश तुम पास होती 


जैसे ही तुम्हारा हाथ 

मेरे हाथ में आते 

तो आसमा में चमकते बिजली

की तरह 

मेरे दिल की धड़कन भी तेज होती

और मन खुशी से झूम जाती 

काश तुम पास होती 


ये शाम ये बादल और ये बारिश

देख कर तुम बहुत खुश हो जाती

और मैं तुम्हे देखकर

जब तुम हमेशा के लिए 

मेरे साथ होती

काश तुम पास होती 


शायद तुम्हे पता हो 

तुम क्या हो मेरे लिए

तुम्हे उड़ते बादलों में 

बरसते पानी के बूंदों में

और न जाने कहाँ कहाँ

हर जगह तलाशता हूँ

और लिख लेता कविता हूँ

कुछ शब्दों को जोड़कर

जो दिल को सुकून दे जाती

काश तुम पास होती


जानता हूँ तुम पास नही हो 

मगर ये दिल कहाँ मानता हैं

ये शाम, ये बारिश 

और ये चाय

सोचता हूँ जब तुम बनाती तो 

उस चाय की अलग स्वाद होती 

काश तुम पास होती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance