“रेत में लिखा एक नाम”
“रेत में लिखा एक नाम”
बस थोड़ी सी जगह दिल में हो, ये तमन्ना है मेरी,
यादों में बसे हो काफ़ी है, कब कहा, मिलना ज़रूरी है।
हम तो मुस्कुरा लेते हैं, इन ख़ूबसूरत फूलो को भी देखकर,
दिल के सुकून के लिए तुम्हारा मुस्कुराना जरुरी है।
राह में तुमसे अगर, कही पर, कभी मुलाक़ात हो जाए,
होगा इश्क़ तुमको भी, तो नज़रों का टकराना ज़रूरी है।
जब भी याद आते हो, रेत पर तुम्हारा नाम लिख लेता हूँ,
उसे मिटाने के लिए, हर बार लहरों का आना जरुरी है।
धूप-छाँव सी है ज़िन्दगी, कैसे भी हो कट जाएगी,
ये ख़्वाहिश है मेरी, आख़िरी पलो में तेरा होना ज़रूरी है।

