अच्छा लगता है
अच्छा लगता है
जब हम अपनी खुशियों से पहले
औरों के गम कम करने को पहल करते है
तब अच्छा लगता है
जब हम अपनी बात मनवाने से पहले
दूसरों का पक्ष समझने की कोशिश करते है
तब अच्छा लगता है
दोस्त तो आपकी तारीफ करते ही है
पर जब दुश्मन भी आपकी प्रशंसा करते है
तब अच्छा लगता है
बच्चों को तो बड़ों की बात माननी पड़ती है
पर जब बड़े बच्चों की ज़िद पूरी करने लगते है
तब अच्छा लगता है
मेधावी छात्रों के अच्छे अंक आते ही है
पर जब कमज़ोर विद्यार्थी बाज़ी मार जाते है
तब अच्छा लगता है
व्यापारी वर्ग मुनाफे के लिए काम करते है
पर जब वो समाज के लिए कदम आगे बढ़ाते है
तब अच्छा लगता है
अपनी जीत पर तो सब जश्न मनाते ही है
पर जब हम हार को सहर्ष स्वीकारते है
तब अच्छा लगता है
जब इंसान, इंसान के साथ नहीं बल्कि
इंसानियत के लिए एक साथ होकर लड़ता है
तब अच्छा लगता है
इज़हार ए मोहब्बत तो आँखों से बयां होती ही है
पर जब इकरार ए इश्क़ सांसों की धीमी रफ्तार से हो
तब अच्छा लगता है
