STORYMIRROR

Surjeet Kumar

Abstract Fantasy Inspirational

4  

Surjeet Kumar

Abstract Fantasy Inspirational

अच्छा लगता है

अच्छा लगता है

1 min
252

जब हम अपनी खुशियों से पहले

औरों के गम कम करने को पहल करते है

तब अच्छा लगता है


जब हम अपनी बात मनवाने से पहले

दूसरों का पक्ष समझने की कोशिश करते है

तब अच्छा लगता है


दोस्त तो आपकी तारीफ करते ही है

पर जब दुश्मन भी आपकी प्रशंसा करते है

तब अच्छा लगता है


बच्चों को तो बड़ों की बात माननी पड़ती है

पर जब बड़े बच्चों की ज़िद पूरी करने लगते है

तब अच्छा लगता है


मेधावी छात्रों के अच्छे अंक आते ही है

पर जब कमज़ोर विद्यार्थी बाज़ी मार जाते है

तब अच्छा लगता है


व्यापारी वर्ग मुनाफे के लिए काम करते है

पर जब वो समाज के लिए कदम आगे बढ़ाते है

तब अच्छा लगता है


अपनी जीत पर तो सब जश्न मनाते ही है

पर जब हम हार को सहर्ष स्वीकारते है

तब अच्छा लगता है


जब इंसान, इंसान के साथ नहीं बल्कि

इंसानियत के लिए एक साथ होकर लड़ता है

तब अच्छा लगता है


इज़हार ए मोहब्बत तो आँखों से बयां होती ही है

पर जब इकरार ए इश्क़ सांसों की धीमी रफ्तार से हो

तब अच्छा लगता है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract