STORYMIRROR

Freda Francisca Noronha

Abstract Inspirational

4  

Freda Francisca Noronha

Abstract Inspirational

मेरे भाई ...

मेरे भाई ...

1 min
372

भाई 

हर दर्द में मेरा साथ निभाता है, 

हर वक्त खुश रहना सिखाता है,

जब-जब मेरे सामने मुश्किलों आये,

तब मेरा भाई ही मेरा साथ निभाता हैं।


भाई 

मेरी वो हिम्मत है, 

मेरा वो सहारा है, 

जो मुझे हर पल साथ देता,

मेरी जान से भी प्यारा हैं।


जिंदगी में सारी खुशियां,

बस तेरे बहाने से आयी है,

कुछ तुझे सताने से आयी है,

तुम्हारे जैसा कोई मिला ही नहीं हैं।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract