STORYMIRROR

Vikas Sharma

Abstract Inspirational

4  

Vikas Sharma

Abstract Inspirational

सागर /दरिया

सागर /दरिया

1 min
407

समस्त नदियां सागर में समाहित होती हैं

सागर के विशाल ह्रदय में समां सब एक होती हैं

जो बड़ा है वो ही समाने का हुनर जानता है

तभी तो सागर महासागर तक बन जाता है


सागर का पानी खारा क्यों होता है

क्यूंकि इसमें अनगिनत नदियों का मिश्रण है इसलिए

क्यूंकि ये सबके अलग अलग भावों को ग्रहण करता है इसलिए

या ये उन नदियों के पापों -श्रापों तक को ढोता है इसलिए


वैसे भी जो बड़ा होता है उसे बहुत कुछ सहना पड़ता है

राम को देख लो -सह कर -तप कर ही तो श्री राम हुए

युधिष्ठिर को देख लो -ऐसे ही तो नहीं धर्मराज हुए

और तो और विष पी कर ही नीलकंठ देवों के देव महादेव हुए


सागर बनना आसान नहीं है, यहाँ पाना नहीं देना पड़ता है

सागर बन कर खुद को भी प्यासा रहना पड़ता है

गौतम बुद्ध -शिरडी साईं -जनक -नानक -यीशु

निंदा -घृणा -अपमान -यातना -त्याग ही से तो सागर जैसे विशाल हुए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract