STORYMIRROR

Archana Srivastava

Abstract

4  

Archana Srivastava

Abstract

'हौसला'

'हौसला'

1 min
418

ज़ुस्तज़ू के पार शायद

वक़्त से तकरार शायद

ज़िन्दगी की मार शायद

हो जुनूँ की हार शायद


है ये मुमकिन टूटने पे

हो आमादा हौसला भी

है मुनासिब थक के रोना

आंसुओं का सिलसिला भी


है ये मुमकिन सारी रातें

जो पसीने में नहाईं

रूठ बैठीं है खुदी से

क्यूँ सहर से मिल न पाईं


ये थकन भी है मुनासिब

सारी उलझन है मुनासिब

है मुनासिब बेकली भी

बेअदब सी बेदिली भी


मुख्तसर सी हो अगर

क़ुर्बते ग़म से मुहब्बत

तो मुनासिब है बिखरना

बेतहाशा आह भरना


  पर ठहरना मौत होगी!!!


सांस लेना दौड़ पड़ना

मार से फिर जूझ लड़ना

रात नींदों से सजाना

इस पलक में चांद जड़ना


हार के उस पार 'दानिश'

ज़ुस्तज़ू की जीत होगी

वक़्त से तकरार फिर तो

ज़िंदगी की रीत होगी


शाम लम्बी से सहर तक

हौसला लड़ता रहा है

डूब के हर बार सूरज

और भी चढ़ता रहा है!!!

Archana Danish



*क़ुर्बत: Nearness

*ज़ुस्तज़ू : Desire

*आमादा : Determined

*मुख़्तसर : Very small duration




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract