STORYMIRROR

Archana Srivastava

Abstract

4  

Archana Srivastava

Abstract

झक

झक

1 min
186

ज़िन्दगी मुख़्तसर सी मोहलत है

चंद सिक्कों में बिकती जाती है

भूख लज़्ज़त की आरज़ू लेकर

 रोज़ कूल्हों पे घिसती जाती है


उम्र तालीम में तबाह हुई

यूं जहाँ जीतने की चाह हुई

जंग रोटी की जीत बैठे जब

हार ख़्वाबों की बेपनाह हुई


क्या कहें अब कि क्या ज़रूरत है

फेफड़ो को हवा की क़िल्लत है

दाम अश्क़ों के ऊंचे लगते यहाँ

मेरे ग़म को हंसी की आदत है


हाय मसरूफियत की लत ऐसी

फुरसतें कर रहीं शिकायत हैं

ज़ुर्रतें हार मानती ही नहीं

जिस्म दर्दों की एक अमानत है


क्या अजब झक लगाए बैठे हो

खुद को खुद ही सताए बैठे हो

आंख झुकने पे जब आमादा है

नींद क्यूँकर उड़ाए बैठे हो ?


मान जाओ कि क्या बगावत है

हार जाना इक अच्छी आदत है

थक के बैठो ज़रा कभी 'दानिश'

चलते रहना बड़ी बुरी लत है


ज़िन्दगी मुख़्तसर सी मोहलत है

जिंदा रहना क्या कम मशक़्क़त है !

Archana Danish



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract