अभिनन्दन है दिवाली का
अभिनन्दन है दिवाली का
अभिनन्दन है
दिवाली का
हर्ष का उल्लास का !
हम दीप
प्रज्वलित करें
अभिषेक
इसका हम करें !
उत्कर्ष जीवन में
हमेशा
ही रहे !
प्रशस्ति पथ
की ओर
हम बढ़ते चलें !
प्रेम से सींचे
धरा को आज हम !
कार्य हो
कल्याण का
हर्ष का उल्लास का
अभिनन्दन है दिवाली का।
