STORYMIRROR

Jyotshna Rani Sahoo

Romance Classics

4  

Jyotshna Rani Sahoo

Romance Classics

वो लम्हें

वो लम्हें

1 min
229

कभी कभी लगता है

उस लम्हें को जी भर के जी लूं

जो लम्हें कभी मेरे थे हीं नहीं

जो लम्हें कभी मेरे होंगे नहीं

उन लम्हों को

मेरे होने की गुजारिश कर लूं।


कभी किसी से प्यार था

की होगा पता नहीं

पर कुछ इस तरह एहसास को

अपनी दिल में ना दबाए

उन्हें आजाद कर लूं।


जो गलत फहमी है

उन्हें मुझसे प्यार है

उस गलत फहमी को

खुद के अंदर जिंदा कर लूं।


कुछ सपना सा हकीकत बुन

उसपे उनका नाम लिख दूं

कमबख्त इश्क को

बेपनाह इश्क़ में तब्दील कर लूं।


सबनमी आखों को

किसी के लिए नमी कर दूं

ये चेहरा को

उनका आइना कर लूं 

कभी कभी लगता है

मैं भी बेपनाह इश्क़ कर लूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance