बेटिया
बेटिया
जिस घरमे बेटियों की इज्जत ना हो
वहा बेटिया कभी जन्म नही लेती
उस घर मे आनेवाली बेटिया भी
उन लोगोंकी इज्जत नही करती
दुनिया में हर किसीको
बेटीका सुख नही मिलता
उनके नखरे उठाना
हर किसीके बसका काम नही होता
बहुत खुश होगा भगवान
जब उसने बेटीयोंको बनाया होगा
चारों ओर खुशियां बिखेरने के लिये
उनको धरती पर भेजा होगा।