STORYMIRROR

Sneha Kale

Romance

4  

Sneha Kale

Romance

मेरा यार

मेरा यार

1 min
315


सब पूछते हैं मुझसे बता तो तेरा यार कैसा है

बस इतना कहती हूं उनसे बडा भोला और सीधा सा है

बहोत प्यार करता है पर कभी शब्दों मे बताता नहीं

हर पल परवाह करता है मेरी पर कभी जताता नहीं

कभी जो रुठ जाऊं उससे प्यार से गले लगा लेता है

उसके प्यार के आगे मेरा गुस्सा कहां टिक पाता है

मेरा हर दिन उससे है हर शाम उससे

दिल की धडकन उससे है होठों पे हसीं उससे

बिन कहे वो समझ जाता है मेरे दिलकी हर बात

दुआ है दिल से मेरी ना छूटे कभी तेरा साथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance