मेरा यार
मेरा यार
सब पूछते हैं मुझसे बता तो तेरा यार कैसा है
बस इतना कहती हूं उनसे बडा भोला और सीधा सा है
बहोत प्यार करता है पर कभी शब्दों मे बताता नहीं
हर पल परवाह करता है मेरी पर कभी जताता नहीं
कभी जो रुठ जाऊं उससे प्यार से गले लगा लेता है
उसके प्यार के आगे मेरा गुस्सा कहां टिक पाता है
मेरा हर दिन उससे है हर शाम उससे
दिल की धडकन उससे है होठों पे हसीं उससे
बिन कहे वो समझ जाता है मेरे दिलकी हर बात
दुआ है दिल से मेरी ना छूटे कभी तेरा साथ।