मैं बन जाऊंगा
मैं बन जाऊंगा
अनमोल
होता है
मेरे और
तुम्हारे
बीच का
वो पवित्र
रिश्ता
मेरा मोल
हो सकता है
तेरा मोल
हो सकता है
लेकिन
हमदोनों का
बीच का
संबंध
अनमोल है
जिसे हम
प्रेम कहते हैं
यह रिश्ता
मजबूत है
अटूट है
अमिट है
हम दोनों
इन रिश्तों
के बीच में
बंधकर
हमदोनों
गणित को
झुटलाते हुए
दो से एक
बन गए.

