STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Romance

4  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Romance

मैं बन जाऊंगा

मैं बन जाऊंगा

1 min
509

अनमोल

होता है

मेरे और

तुम्हारे

बीच का

वो पवित्र

रिश्ता

मेरा मोल

हो सकता है

तेरा मोल

हो सकता है

लेकिन

हमदोनों का

बीच का 

संबंध

अनमोल है

जिसे हम

प्रेम कहते हैं

यह रिश्ता

मजबूत है

अटूट है

अमिट है

हम दोनों

इन रिश्तों

के बीच में

बंधकर

हमदोनों

गणित को

झुटलाते हुए

दो से एक

बन गए.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance